एएसपी (उत्तरी) बलिया ने अधिकारियों संग पुलिस लाइन में की मीटिंग

बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में आज मंगलवार (29.04.2025) को बलिया पुलिस लाइन के आर. डी. त्रिपाठी हाल में "क्षमता वृद्धि कार्यशाला" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ प्रतिनिधि अनिल कुमार द्वारा किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । 
मीटिंग में.....  
1- पिटी अपराध (Petty Offence) -छोटे अपराध
2- गंभीर अपराध (Serious Offence)-मध्यम गंभीरता वाले अपराध
3- जघन्य अपराध (Heinous Offence)-सबसे गम्भीर अपराध
4- धारा- 94 किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत उम्र का निर्धारण
5- किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड विधान का प्रयोग
6-महिला एवं बाल सहायता डेस्क पर विशेष सत्र-परामर्श और संवेदनशील दृष्टिकोण, पीड़ितों से बातचीत करने के सही तरीके, मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता, पुनर्वास और सहयोगी संस्थाओं से सम्पर्क आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दर पुर गौरव कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव तथा जनपद बलिया के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष (प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की अनुपलब्धता में थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक /समस्त थानों पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ एसजेपीयू प्रभारी/ एएचटीयू प्रभारी एवं प्रत्येक थाने से 04-04 महिला मुख्य आरक्षी /आरक्षियों ने भाग लिया।

विज्ञापन