बलिया पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन, निःशुल्क शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं का संकल्प

रिपोर्ट - ओमप्रकाश सिंह 

बलिया। जिले के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत बलिया पब्लिक स्कूल, तिरनई ख़िजिरपुर में आज विद्यालय की स्थापना के बाद प्रथम अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ज़ावेद अनवर ने उपस्थित सभी अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 
अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता का देहांत हो चुका है, उन्हें विद्यालय प्रशासन द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा के माता या पिता में से किसी एक का निधन हो गया है, तो विद्यालय प्रशासन उनके शिक्षा का आधा खर्च वहन करेगा।
अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए प्रबंधक ज़ावेद अनवर ने मंच से अतिरिक्त कक्षाएं भी चलाने की घोषणा की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय में जल्द ही रोबोटिक सिस्टम, स्मार्ट क्लास और एडवांस कंप्यूटर लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे छात्रों को तकनीकी रूप से उन्नत शिक्षा प्राप्त हो सके।
वहीं, विद्यालय के प्रिंसिपल धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को नई तकनीकी से परिपूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने की बात कही। उन्होंने अपने सभी अध्यापकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन में निरंतर सुधार लाने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान, विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। दूर-दराज से आए अभिभावकों को भी विद्यालय के शैक्षणिक सुधारों के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने का अवसर मिला। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कुल मिलाकर, बलिया पब्लिक स्कूल में आयोजित यह अभिभावक-शिक्षक बैठक शिक्षा के प्रति विद्यालय के समर्पण और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निःशुल्क शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं की घोषणा ने अभिभावकों के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया है और विद्यालय के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत किया है।


विज्ञापन