मऊ। कमला देवी मेमोरियल शारदा नारायण गोल्ड कप का उदघाटन मैच सोनीधापा छात्रावास के मैदान में खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर इस मैच का उदघाटन किया।
मैच में पहले खेलते हुए स्टेडियम इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाया। इसमें नितेश सिंह ने 35 व मनीष ने 19 रन बनाया। ऋतुराज ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट व शाहिद ने एक ओवर में सात रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी शेखर क्रिकेट एकेडमी मात्र 71 रनों पर ही सिमट गई। स्टेडियम -11 ने 91 रनों से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैन रंजीत को चुना गया।
इस दौरान उपाध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव साबिर खान, कोच भुपेंद्रनाथ, हरिलाल, गोपाल यादव, आकांक्षा यादव, गरिमा उपाध्याय ने सक्रिय योगदान किया।