एसडीएम बेल्थरा रोड ने सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण को रोका

बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र के खंदवा ग्राम में बुधवार (१६ अप्रैल) को प्रस्तावित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अनावरण को लेकर विवाद खड़ा होने पर उपजिलाधिकारी द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई, जिससे मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थगित हो गया। 
बता दें कि गांव की महिला कंचन देवी ने उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड को शिकायती पत्र सौंप कर मूर्ति स्थापना को रोकने की मांग किया था। महिला का आरोप था कि जहां प्रतिमा लगाई जा रही है, वह भूमि आराजी नंबर 1200  रकबा 0.914 हेक्टेयर है, जो राजस्व अभिलेखों में पशु चारागाह के रूप में दर्ज है। आरोप है कि कुछ लोग मूर्ति अनावरण के बहाने जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। गौरतलब है कि गत 16 अप्रैल को सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण एक भव्य कार्यक्रम के साथ होना था, जिसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि आने वाले थे। गांव के प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह और अन्य ग्रामीण प्रतिमा स्थापना की तैयारियों में जुटे थे कि इस बीच महिला द्वारा प्रतिमा स्थल को लेकर उठाई गई आपत्ति ने प्रशासन को भी सक्रिय कर दिया। उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने मंगलवार को विवादित भूमि पशु चारागाह पर मूर्ति लगाने को लेकर गांव में तनाव के मद्देनजर मूर्ति अनावरण पर रोक लगाते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिया, जिससे सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थगित हो गया।


विज्ञापन