उभांव पुलिस टीम द्वारा एक वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में आज उभांव पुलिस ने एक वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज बुधवार (16.04.2025) को उभांव थाना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सूरज पटेल व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स. 32/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध नि० अधि० व 11 पशु क्रू० अधि० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अच्छेलाल पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी डुमरी मठिया थाना लार जनपद देवरिया को उस्मानपुर पुलिया के पास से अपरान्ह 01.40 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बलिया व आजमगढ़ जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उभांव थाना द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूरज पटेल, हे.का. आत्मा यादव, का. संजय यादव और का. मनीष जायसवाल शामिल रहे।

विज्ञापन