वाराणसी। 29 मई ,2025। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ के साथ ही यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में दिनांक 28 मई 2025 दिल्ली -दरभंगा समर स्पेशल गाड़ी संख्या 04012 के एस 04 के बर्थ संख्या 49 पर गाजीपुर तक यात्रा करने करने वाली महिला यात्री साधना सिंह, ने 27 मई को अपनी यात्रा आरम्भ की और 28 मई को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर उतर कर बाहर निकल गईं । स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद उन्हें याद आया कि वो अपना लेडिज पर्स अपनी बर्थ पर भूल गई हैं । महिला यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयशंकर दुबे को इस वाबत सूचना दिया। सहायक उप निरीक्षक जयशंकर दूबे ने बलिया रेलवे सुरक्षा पोस्ट पर कार्यरत सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार राय को दिया । संतोष कुमार राय साथ कांस्टेबल रामनयन यादव उक्त गाड़ी को बलिया स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आने पर अटेंड किया गया उक्त कोच बर्थ से उक्त लेडिस पर्स को बरामद कर RPF पोस्ट पर लाया गया सूचना पर उक्त महिला के प्रतिनिधि चाचा दीनानाथ सिंह पुत्र श्री भागवत सिंह ग्राम शास्त्री नगर थाना कोतवाली जिला गाजीपुर मोबाइल नंबर 9889209998 बल पोस्ट पर उपस्थित हुए यात्री महिला से व्हाट्सएप कॉल पर बात कर पूछने पर उसमें रखे सामान एक अदद सोने का चैन एक अदद सोने की अंगूठी व नगद ₹2000 सही-सही पाया गया महिला द्वारा उपरोक्त सामान की कीमत लगभग 150000 रुपये बताई गई । पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर उक्त लेडिस पर्स सहित सामान महिला यात्री के प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह को रोज़नामा लेखक कांस्टेबल विनोद कुमार यादव व कांस्टेबल रामनयन यादव के समक्ष समय 20:25 बजे ठीक ठीक सुपुर्द कर दिया गया। महिला और उनके प्रतिनिधि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा की गई।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों की ईमानदारी, कर्तव्य परायणता और त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।