सिकंदरपुर में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी, तीसरी आंख और ड्रोन से होगी इस ऐतिहासिक महावीरी जुलूस की निगरानी

बलिया जिले सिकंदरपुर में 27 जून को ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस
 
रिपोर्ट- गौहर खान 
 
बलिया। जिले के सिकंदरपुर कस्बा में शुक्रवार को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासनिक व आखाड़ेदारों की तैयारियां पूरी हो गई हें, वहीं जूलुस को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर चौक, गली और छत से लेकर आसमान तक निगरानी के सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ध से करीब 2000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनकी जिम्मेदारी जुलूस की सुरक्षा, निगरानी और नियंत्रण की होगी।
इसके अलावा 12 उपजिलाधिकारी, 8 क्षेत्राधिकारी, 4 कंपनियां पीएसी, 12 इस्पेक्टर, 200 थानाध्यक्ष/ सब-इंस्पेक्टर, 950 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, 8 खंड विकास अधिकारी के अलावा क्विक रिएक्शन फोर्स, वज्र वाहन, टीयर गैस स्क्वायड टीम, फायर सर्विस टीम, महिला थानाध्यक्ष, एलआईयू की टीम, ड्रोन ऑपरेटर टीम और टेक्निकल मॉनिटरिंग यूनिट, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम में अलग टीम के साथ-साथ पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में छतों पर फोटोग्राफी के लिए तैनात रहेंगे।
जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर होगी और  कोई भी हरकत कैमरे की पकड़ से बाहर नहीं रहेगी। नगर के सभी अखाड़ों में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अखाड़ों के संचालक भी संयम और अनुशासन की बात कर रहे हैं।
अर्लट मोड में रहेंगे बिजली व स्वास्थ्य कर्मी
सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन ने जुलूस के दौरान विद्युत निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। बिजली निगम की टीम को फील्ड पर रहने के आदेश हैं, वहीं कई एम्बुलेंस और चिकित्सा टीमों को मौके पर तैनात किया गया है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शांति व्यवस्था भंग करने, अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन