उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य 25 जून को करेंगी जनसुनवाई

बलिया। उ०प्र० राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में 25 जून को महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम सम्बन्धित जनपद के महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद बलिया में जनसुनवाई हेतु श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, मा० सदस्य, राज्य महिला आयोग को नामित किया गया है। माननीय सदस्य द्वारा 25 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से पी०डब्ल्यू०डी० डाक बंगला में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद जनसुनवाई की जायेगी।

विज्ञापन