बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थानांतर्गत विशुनपुरा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गुलौरा गांव निवासी 65 वर्षीय निसार अहमद की मऊ के अस्पताल में आज सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि रविवार शाम को बाजार से घर लौटते वक्त किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने निसार अहमद को टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल निसार अहमद को सीएचसी सीयर लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सोमवार को मऊ के अस्पताल में दोपहर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
गुलौरा गांव निवासी निसार अहमद काफी मिलनसार व शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके तीन पुत्र हैं। सबसे छोटा पुत्र मोहम्मद मिन्हाज विदेश रहता है, पिता की दुखद मृत्यु के बाद वह घर लौट रहा है। उभांव पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।