बेल्थरा, रोड बलिया। "गांव में न्याय स्थानीय पंचायत द्वारा होगा, गांव में घटने वाली प्रत्येक घटना के बारे में गांव का हर व्यक्ति जानता है कि सत्य क्या है और असत्य क्या है ? स्थानीय न्याय व्यवस्था से सबको सही न्याय, सस्ता न्याय और शीघ्र न्याय मिलेगा और प्रशासन भी अनावश्यक तनाव से बचा रहेगा। गांव स्वर्ग बन जाएगा। देश की आजादी के साथ महात्मा गांधी का सपना 'ग्राम न्यायालय' की अवधारणा को संबल प्रदान करने का बीड़ा उठाया मानव धर्म प्रसार सेवी संस्था के बलिया जिला संयोजक विनोद कुमार 'मानव' और साथियों ने। बलिया जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर बेल्थरा रोड तहसील में जब माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा 3 जून 2025 को उर्फी आजमी सिविल जज (जू०डि०) फास्ट ट्रैक बलिया को बेल्थरा रोड ग्राम न्यायालय का प्रथम न्यायाधिकारी नियुक्त किया गया तो महात्मा गांधी के ग्राम न्यायालय की अवधारणा को साकार करने वाले योद्धाओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आज बेल्थरा रोड के डाक बंगला में संजय सिंह के नेतृत्व में मानव धर्म प्रसार सेवी संस्था के जिला संयोजक विनोद कुमार 'मानव' ने एक बैठक कर माननीय उच्च न्यायालय के इस कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि मानव धर्म प्रसार सेवी संस्था द्वारा बेल्थरा रोड में ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु 2002, 2003 एवं 2012 में बलिया से दिल्ली तक की न्याय यात्रा (पदयात्रा, साइकिल यात्रा और रेल यात्रा) कर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय और प्रधानमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में पत्रक दिया गया।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं शायर अरशद हिंदुस्तानी, शिवनाथ राजभर, दिनेश चंदेल, योगेश कुमार, बृजेश, राजेश दास, दिनेश पहलवान आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया।