बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार कि कल सोमवार (02.06.2025) को PRV 5423 के कर्मचारियों हे०का० शरद कुमार सिंह व हमराही चालक हो०गा० विजेन्द्र यादव को इवेन्ट नं0 18446 की सूचना काल निवासी सिंहपुर थाना फेफना जनपद बलिया द्वारा एक मंद बुद्धि महिला उम्र करीब 23 से 24 वर्ष (हुलिया एकहरा बदन रंग गेहुंआ पहनावा सलवार सूट ) जो पूछनें पर अपना नाम पता नहीं बता रही है, कि सूचना पर थानाध्यक्ष फेफना द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में फेफना थाना पुलिस टीम के उ०नि० शंकर सिंह यादव व हमराहियों म०का० सुनीता , हो०गा० मनोज सिंह के मय सरकारी वाहन संख्या UP 60 G 0232 के मय चालक का० विक्की यादव के साथ नियमानुसार वन स्टाप सेन्टर पर दाखिल किया गया । इस सूचना को व्हाट्स अप के द्वारा प्रसारित किया गया तो आज मंगलवार (03.06.2025) को उनके माता-पिता आज थाना फेफना पर पहुंचे, जहां फेफना पुलिस द्वारा किशोरी की पहचान को तस्दीक कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
परिजनों के पास पहुंच कर युवती बहुत ही खुश दिखी।