बेल्थरा रोड, बलिया। नगर से सटे ग्राम पंचायत पिपरौली बड़ागांव के असरेपुर में क्षेत्र के युवाओं के लिए "संस्कार निःशुल्क योग,ध्यान और व्यायाम केंद्र" का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी, दिल्ली प्रदेश लेबर सेल के उपाध्यक्ष मेवालाल प्रसाद द्वारा फीता काट कर किया गया।
योग केंद्र के संचालक श्याम प्रकाश ने बताया कि आज के युवा संसाधन और जागरूकता के अभाव में शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत इस देशी जीम की शुरुआत की गई है। इसमें कुश्ती सहित पारंपरिक खेलों व ध्यान-योग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस केन्द्र पर आने से युवाओं के अंदर शारिरिक और मानसिक विकास संभव हो सकेगा।
इस मौके पर बेल्थरा रोड के मशहूर आर्टिस्ट सी०बी० आर्ट, दवा व्यवसाई बीरबल मौर्य, बृजा प्रसाद, गिरजा सिंह, आनंद सिंह , पहलवान विनोद यादव, राजा (गौरव ), सागर , गोपी, आशुतोष, शुभम, अतुल, अंशु, पीयूष और गांव के कई अन्य लोग मौजूद रहे।