सिकंदरपुर ईदगाह कमेटी की बैठक रशीदिया मस्जिद के परिसर में संपन्न

रिपोर्ट- गौहर खान 

सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर नगर के रशीदिया मस्जिद के परिसर में आज ईदगाह कमेटी की बैठक शेख अनवर साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कस्बा सिकंदरपुर में सबसे पहले "ईद- उल-अजहा" की नमाज औलिया मस्जिद में सुबह 5:30 बजे प्रोफेसर सैयद सिराजुद्दीन अजमली के इमामत में अदा की जाएगी। 
वहीं दूसरी नमाज शाही जामा मस्जिद मिल्की मुहल्ला में सुबह 6:00 बजे अदा की जाएगी जिसकी इमामत मोहम्मद कारी फिरोज साहब करेंगे। जबकि ईदगाह में सुबह 7:00 बजे ईद-उल-अजहा (बकरीद ) की नमाज अदा की जाएगी जिसकी इमामत इमाम अख्तर साहब करेंगे।
आपको बताते चलें कि इस बार 27 मई को जिल-हिज्जा का चांद सऊदी अरब में दिखाई दिया है, जिससे यह तय हुआ है कि सऊदी अरब में 6 जून और भारत में 7 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जाएगी।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर व अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन, कारी फिरोज (इमाम शाही जामा मस्जिद) इमाम अख्तर ( इमाम रशीदिया मस्जिद) मोहम्मद फहीम, बल्लू मास्टर, हाफिज इलियास, रिजवी अंसारी, दिलशाद अहमद (पत्रकार), इमरान खान, आरिफ अंसारी, फैजी अंसारी मन्नू अंसारी, राजू भाई, हाफिज रमजान, जावेद इकबाल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन