बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बांसडीह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बांसडीह संजय सिंह के नेतृत्व में आज सोमवार (02.06.2025) को बांसडीह पुलिस टीम के उ/नि० नीरज यादव व हमराहियों हे०का० सूरज गिरि, हो०गा० बृजेश मिश्रा और हो०गा० पतिराम यादव द्वारा माननीय न्यायालय सी.जे.(एस.डी.) एफटीसी द्वितीय बलिया द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट धारा 354/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों छट्ठू यादव पुत्र रामसागर यादव और सुनील उर्फ भोला यादव पुत्र श्रीराम यादव दोनों निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया के घर दबिश देकर उनके घर से ही माननीय न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए प्रातः 07.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।
कोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय भेज दिया गया।