मनियर पुलिस ने साइकिल चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, साइकिल चोर गिरफ्तार

कब्जे से दो साइकिल बरामद 

बलिया। जनपद बलिया की मनियर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुई साइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक साइकिल चोर को  गिरफ्तार किया, गिरफ्तार साइकिल चोर की निशानदेही पर चोरी हुई दो साइकिल भी बरामद की गईं। 
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार  आज बुधवार (04.06.2025) को उ०नि० ओमनारायण पाठक और हमराही हे०का० जितेन्द्र यादव व हे०का० अभिषेक सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु०अ०सं० 123/2025 धारा 303(2) BNS थाना मनियर जनपद बलिया से संबंधित अभियुक्त पिंटू यादव पुत्र राज नारायण यादव निवासी ग्राम चतुरपुर थाना मनियर जनपद बलिया (उम्र करीब 42 वर्ष) को चोरी की साईकिल के साथ दियरा टुकडा नं० 02 से चांदूपाकड की तरफ आने वाले रास्ते पर पहुंच कर पुलिस हिरासत में लिया गया । साईकिल के बारे में पूछने पर बताया कि मेरे पास यह जो साइकिल है, चोरी की है जिसे मैनें दिनांक 29/05/2025 को बहद ग्राम गंगापुर में मनियर से बांसडीह जाने वाली रोड पर बने शिवजी के मकाने के पास से चोरी किया है जिसे बेचने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्त को अपराध का बोध कराते हुए समय पूर्वाह्न 10.23 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेते हुए बरामद साइकिलों को कब्जे में ले लिया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मनियर थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया । 



विज्ञापन