तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरा रोड ने न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय की नियुक्ति पर जताई खुशी

बेल्थरा रोड, बलिया। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरा रोड ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नोटिफिकेशन संख्या 1382 के अनुसार श्रीयुत् उर्फी आजमी सिविल जज (जू०डि०) फास्ट ट्रैक कोर्ट बलिया को न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय बेल्थरा रोड नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
बेल्थरा रोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन का मानना है कि बेल्थरा रोड में ग्राम न्यायालय के शुरू हो जाने से यहां के वादकारियों सहित आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल सकेगा।
गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 3 जून 2025 को एक आदेश जारी करते हुए सिविल जज (जू०डि०) फास्ट ट्रैक कोर्ट बलिया को ग्राम न्यायालय बेल्थरा रोड के लिए न्यायाधिकारी नियुक्त कर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की काफी दिनों से चली आ रही मांग को हरी झंडी दे दी है। आज इसी संदर्भ में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन ने एक आवश्यक बैठक कर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जताते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आज की बैठक में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत अली एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद प्रजापति एडवोकेट, अब्दुर्रहमान एडवोकेट, पूर्व मंत्री राशिद कमाल पाशा एडवोकेट, राशिद अली एडवोकेट, लक्ष्मी नारायण मिश्र एडवोकेट, मोहम्मद अमीन अंसारी एडवोकेट, आशुतोष यादव, संजय यादव एडवोकेट, कृष्णकांत यादव, विनोद एडवोकेट, हरिंद्र राजभर एडवोकेट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। 


विज्ञापन