रिपोर्ट- ओमप्रकाश सिंह
सिकंदरपुर, बलिया। कोई यूं ही नहीं डाक्टर को भगवान कहता है। एक बेजुबान जानवर जो अपनी पीड़ा भी किसी को नहीं बता सकता उसकी पीड़ा को डा. अभय सिंह की टीम ने समझा..।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवानगर ब्लॉक अंतर्गत सन्दवापुर में एक नीलगाय को किसी अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे नीलगाय घायल हो गयी जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे राहगीर कन्हैया राय द्वारा 1962 पशु एंबुलेंस को दी गई। 1962 पशु एंबुलेंस चालक राजकुमार तत्परता दिखाते हुए पशु चिकित्सक डा. अभय सिंह व सहायक आशुतोष को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। जहां डा. अभय सिंह ने तत्काल इलाज करते हुए बेजुबान को नई जिंदगी देने का काम किया। नीलगाय अब पूरी तरह ठीक है और चल-फीर रही है।
आज एक बार फिर 1962 पशु एंबुलेंस सेवा के डा. अभय सिंह ने एक बेजुबान को नया जीवन देने का काम किया।