बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज सोमवार (09.06.2025) को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ०नि० आदर्श श्रीवास्तव व हमराहियों का० विकास कुमार और का० शोभित मौर्या द्वारा थाना कोतवाली से प्रस्थान कर माननीय न्यायालय सी.जे.एम. बलिया के एसटी नं/- 393/22 अ०सं० 98/22 धारा 307, 324, 147, 148, 34 भा.द.वि. बनाम राजा शाह वगैरह से सम्बन्धित वारंटी गणेश शाह पुत्र रामायन शाह निवासी बनकटा थाना कोतवाली जनपद बलिया की गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त गणेश शाह घर के बाहर मौजूद मिला जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी आदेश से अक्षरशः अवगत कराते हुए प्रातः 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटी के विरूद्ध थाना कोतवाली में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।