बलिया जिले की फेफना पुलिस ने एक और रेवती पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

बलिया। माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में उ०नि० गुरु प्रसाद सिंह और का० संजय कुमार कुशवाहा ने माननीय न्यायालय बलिया द्वारा निर्गत मु०नं० 14174/24 धारा 457,380,411 भा०द०वि० थाना फेफना जिला बलिया सरकार बनाम अश्वनी सिंह उर्फ रिंकी पुत्र मदन सिंह  निवासी फेफना थाना फेफना बलिया के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारंट के तामिला हेतु वारंटी अश्वनी सिंह उर्फ रिंकी पुत्र मदन सिंह उपरोक्त के घर पर दबिश देकर सायं 18.45 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार किया।
वहीं वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना रेवती पुलिस के थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी, उ०नि० अनिल सिंह, का० अजय चौधरी और का० आनन्द कुमार द्वारा तीन वारंटियों  जयप्रकाश तिवारी पुत्र सन्त विलास तिवारी  निवासी दुर्जनपुर थाना रेवती बलिया (उम्र 45 वर्ष), पिंटू वर्मा पुत्र रघुवर वर्मा निवासी श्रीनगर थाना रेवती जनपद बलिया (उम्र 40 वर्ष) और उमेश वर्मा पुत्र रघुवर वर्मा निवासी श्रीनगर थाना रेवती जनपद बलिया (उम्र 38 वर्ष) को उनके घर व मिलने वाले सम्भावित स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित थानों द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।


विज्ञापन