बेल्थरा रोड, बलिया। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों का किए जा रहे शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
नगर पंचायत बेल्थरा रोड के सभी सभासदों ने महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
वार्ड नंबर 5 के सभासद मो० सद्दाम के नेतृत्व में नगर पंचायत के सभी सभासदों ने आज सोमवार को पुनः मरीजों के साथ हो रहे शोषण को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सीएमओ बलिया और सीएचसी अधीक्षक को दी गई शिकायतों का तिथि वार उल्लेख किया है। सभासदों ने आरोप लगाया है कि सीएचसी सीयर की महिला चिकित्सक डा० पूजा सिंह द्वारा अनावश्यक जांच और उसे उनके परिचित के वहां से ही करने का दबाव तथा बाहर की दवाएं लिखना और दवाओं को भी उनके परिचित के यहां से ही लेने का दबाव बनाया जाता है। महिला डॉक्टर सप्ताह में केवल दो दिन ही सीएचसी सीयर में आती हैं।
ज्ञापन में उन्होंने अभी हाल ही में एक महिला जिसका बच्चा पेट में ही मर गया था उसके साथ हुए शोषण का भी जिक्र किया है।
इधर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरा रोड ने भी सभासदों की मांगों का समर्थन करते हुए महिला चिकित्सक को तुरंत सीएचसी से हटाने का समर्थन पत्र दिया है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद निलेश दीपू, सभासद परवेज हम़जा उर्फ गुड्डू, सभासद सतीश गुप्ता, सभासद राम मनोहर गांधी, सभासद सुधीर मौर्य, सभासद दुर्गावती देवी, सभासद नैय्यर, सभासद संगीता वर्मा, सभासद सरिता देवी, सभासद जीनत परवीन आदि सहित तहसील बार एसोसिएशन की तरफ से संगठन के अध्यक्ष शौकत अली शामिल रहे।