बलिया। खेजुरी पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में आज एक वारंटी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज सोमवार (30.06.2025) को थानाध्यक्ष खेजुरी दिनेश कुमार पाठक व हमराहियों उ.नि. ज्ञानचन्द्र शुक्ला, का. दिनेश कुमार, का. धीरज कुमार मौर्य और का. संतोष कुमार यादव को लेकर तलाश वांछित/वारंटी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर माननीय ए.सी.जे.एम. प्रथम, बलिया द्वारा मु.नं.- 1061/20 धारा 419/ 420/ 465 भादवि व 3/7 ई.सी. एक्ट के वारंटी अजय कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी ग्राम करम्मर थाना खेजुरी, जनपद बलिया (उम्र लगभग 52 वर्ष) को गांधीनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।