बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर दक्षिणी ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि बुधवार-वृहस्पतिवार (05.06.2025) की मध्यरात्रि समय 00.40 बजे कोतवाली पुलिस ने एस.सी. कॉलेज चौराहा थाना कोतवाली पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से एस सी कॉलेज चौराहे से दाहिने मुड़ कर काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक की ओर भागने लगा जिसे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दी गई परन्तु मोटर साइकिल सवार रुका नहीं अपितु तेज गति से भागने लगा। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पिछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया, संदिग्ध मोटर साइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर काजीपुरा जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुड़ कर भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध मोटर साइकिल बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को तत्काल इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। संदिग्ध मोटर साइकिल बदमाश से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश का नाम रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना उम्र 32 वर्ष है। जो दिनांक 21.05.2025 को अरुण गुप्ता पुत्र स्व० बृजकिशोर निवासी कासिम बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया को जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर करने के संबंध में थाना कोतवाली बलिया पर पंजीकृत मु०अ०स० 194/2025 धारा 109(1) बीएनएस में प्रकाश में आया अभियुक्त है। जो 28 मई 2025 को माल्देपुर पुलिस मुठभेड़ में शामिल था और अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ में घायल बदमाश रोहित वर्मा उर्फ सरल ने यह भी बताया कि 04
जून 25 को सांयकाल में रेलवे स्टेशन बलिया से मोटर साइकिल चोरी कर लिया था और इसी से बिहार निकलने की फिराक में था। पकड़े गए घायल बदमाश रोहित वर्मा उर्फ सरल के कब्जे से एक देशी नाजायज पिस्टल .32 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, 2700 रूपये नक़द और एक चोरी की काले रंग की मोटर साइकिल बरामद हुई है। गौरतलब है कि अभियुक्त रोहित वर्मा उर्फ सरल जनपद स्तर से कोतवाली बलिया पर पंजीकृत मु०अ०स०-194/2025 धारा 109(1) बीएनएस में 25000/- का इनामी अपराधी था। कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जून 25 को सांयकाल में रेलवे स्टेशन बलिया से मोटर साइकिल चोरी कर लिया था और इसी से बिहार निकलने की फिराक में था। पकड़े गए घायल बदमाश रोहित वर्मा उर्फ सरल के कब्जे से एक देशी नाजायज पिस्टल .32 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, 2700 रूपये नक़द और एक चोरी की काले रंग की मोटर साइकिल बरामद हुई है। गौरतलब है कि अभियुक्त रोहित वर्मा उर्फ सरल जनपद स्तर से कोतवाली बलिया पर पंजीकृत मु०अ०स०-194/2025 धारा 109(1) बीएनएस में 25000/- का इनामी अपराधी था। कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।