दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त को भीमपुरा पुलिस ने धर दबोचा

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (10.06.2025) को भीमपुरा थानाध्यक्ष हितेश कुमार के नेतृत्व में भीमपुरा पुलिस टीम के उ/नि० सुभाष यादव मय हमराह हे०का० आकिब जावेद द्वारा थाना भीमपुरा पर पंजीकृत मु०अ०सं० 48/25 धारा 115(2),351(2),80,85 बीएनएस व 3/4 DP ACT थाना भीमपुरा बलिया से सम्बंधित वांछित अभियुक्त निलेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र राम निवासी इन्दऊपुर मोहम्मदपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया ( उम्र करीब 36 वर्ष) को उसके निवास ग्राम इन्दऊपुर मोहम्मदपुर से उसके घर के पास से प्रातः करीब 06.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



विज्ञापन