बलिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बांसडीह क्षेत्र के पोखरा वार्ड नं 1 कस्बा बांसडीह बलिया की दो नाबालिग बालिकाएं जो अपने घर से खेलते, घूमते-फिरते हुए भटक गई थीं जिनकी गुमशुदा होने की सूचना पर थाना बांसडीह पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपद के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों के साथ-साथ प्रत्येक थाने पर बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप जिसमें संभ्रान्त नागरिकों को जोड़ा गया है तथा सोशल मीडिया, सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए व्यापक स्तर पर फोटो का प्रचार प्रसार करते हुए मात्र 08 घण्टे के अन्दर दोनों बालिकाओं को आपरेशन मुस्कान के तहत ग्राम देवडीह में सकुशल ढूंढ लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया । बांसडीह पुलिस की तत्परता से दोनों बालिकाएं अपने घर पहुंच सकीं। समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा बांसडीह पुलिस सहित प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह और चौकी प्रभारी कस्बा बांसडीह नीरज यादव की सराहना की जा रही है।