बलिया जिले की पकड़ी पुलिस द्वारा अगल-अलग स्थानों पर चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार चोर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान व चोरी किए गए सामानों को बेचकर प्राप्त कुल 5130 रूपये भी बरामद 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार/पेशेवर चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार यादव के नेतृत्व में आज थाना पकड़ी पुलिस टीम को एक शातिर चोर को पकड़ने बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज रविवार (08.06.2025) को थानाध्यक्ष लालमनि सरोज थाना पकड़ी, बलिया के नेतृत्व में पकड़ी पुलिस टीम के उ०नि० सूरज व हमराहियों कां० विजय यादव और कां० शत्रुघन चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पकड़ी जनपद बलिया में 20 मई 2025 को पंजीकृत मु०अ०सं०- 50/25 धारा 305(a), 331(4) BNS- 23 परिवर्तित धारा 305(a), 331(4), 317(2), 317(4), 317(5) BNS- 23 पकड़ी जनपद बलिया व 06 जून 2025 को पंजीकृत मु०अ०सं० 57/25 धारा 305(a), 331(4), 317(2), 317(4), 317(5) BNS- 23 पकड़ी जनपद बलिया से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त प्रदीप कुमार भारती उर्फ गोलू पुत्र परमहंस निवासी पहेसर थाना पकड़ी जनपद बलिया (उम्र लगभग 23 वर्ष) जो जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई संलिप्त अपराधों में वांछित था, को पहेसर नहर पुलिया से आज रविवार (08.06.2025) को प्रातः 05.30 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।अभियुक्त के पास से चोरी किये गये देशी शराब की दुकान से देशी शराब की पाउच व पैसे तथा जमुआंव नहर पुलिया उभांव के पास से थाना उभांव पर पंजीकृत मु०अ०सं० 142/25 धारा 304(2), 351(3) BNS से सम्बन्धित छिनैती के सामानों को बेचकर जो पैसा मिला था उसमें से शेष बचा पैसा गिरफ्तार अभियुक्त के पैंट के दाहिने जेब से कुल 5130 (इक्यावन सौ तीस) रूपए बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का रम्मा, सलाई रिंच व पिलास बरामद कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त व उनके गैंग द्वारा ग्राम बहादुरपुर कारी थाना गड़वार बलिया से भी एक नीले काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल बारात में से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना गड़वार बलिया पर मु०अ०सं० 102/25 दारा 303(2) BNS में पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताया कि सम्बन्धित मोटरसाइकिल उसके साथी सतीश सैनी पुत्र स्व० मुन्ना सैनी निवासी गुठौली जीरा बस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया के पास है। जिसकी अभी बरामदगी नहीं हो पायी है, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश की कार्यवाही की जा रही है। 





विज्ञापन