पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल, गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद 
बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 26 जून 2025 वादी मुकदमा उ.नि. आशुतोष मद्धेशिया के लिखित फर्द बरामदगी के आधार पर मु.अ.
सं. 292/2025 धारा 3/5A/8B गौ हत्या निवारण अधिनियम बनाम रमाशंकर यादव पुत्र स्व० पोथी राज यादव निवासी ग्राम दमोदर पुर थाना गड़वार जनपद बलिया, मथुरा यादव पुत्र स्व० बलिराम यादव निवासी ग्राम बगही थाना गड़वार जनपद बलिया हुलिया और विशाल यादव उर्फ नेता यादव पुत्र जीउत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम करम्मर थाना खेजुरी जनपद बलिया के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था जिसमें दो अभियुक्तों रमाशंकर यादव पुत्र स्व. पोथी राज यादव निवासी ग्राम दमोदर पुर थाना गड़वार जनपद बलिया और मथुरा यादव पुत्र स्व० बलिराम यादव निवासी ग्राम बगही थाना गड़वार जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जबकि अभियुक्त विशाल यादव उर्फ नेता यादव पुत्र जीउत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम करम्मर थाना खेजुरी जनपद बलिया मौके का फायदा उठाकर भाग निकला था। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था ।
इसी क्रम में वृहस्पतिवार (26.06.2025) को सायं 22.00 बजे थाना रेवती पुलिस द्वारा देवपुर रेगुलेटर पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की मोटर साइकिल चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से मुड़िकटवा पुल की ओर भागने लगा । जिसका थाना रेवती पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दी गयी परन्तु मोटर साइकिल चालक रुका नहीं अपितु तेज गति से भागने लगा । थाना रेवती पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया किन्तु संदिग्ध मोटर साइकिल चालक द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर मुड़िकटवा पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुड़ कर भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। देवपुर रेगुलेटर से 500 मीटर मुड़िकटवा पुल की तरफ पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध मोटर साइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल मोटरसाइकिल चालक को पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल बलिया भर्ती कराया गया। संदिग्ध मोटर साइकिल चालक से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल चालक का नाम विशाल यादव उर्फ नेता यादव पुत्र जिउत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी करम्मरपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया (उम्र 24 वर्ष) है जो दिनांक 26.06.2025 को थाना रेवती जनपद बलिया पर पंजीकृत मु.अ.स. 292/2025 धारा 3/5A/8B गौ हत्या निवारण अधिनियम में वांछित है । अभियुक्त द्वारा ज्ञात हुआ कि यह मोटर साइकिल चोरी की है और इसी से बिहार निकलने की फिराक में था । पकड़े गये घायल चालक विशाल यादव उर्फ नेता यादव उपरोक्त के कब्जे से एक देशी नाजायज तमंचा .315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस और एक चोरी की काले रंग की स्पेलेंडर प्लस मोटर साइकिल बरामद हुई है ।जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। घायल/अभियुक्त के विरुद्ध थाना रेवती में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, उ.नि. शुभेन्द्र सिंह, का. धर्मेन्द्र कुमार, का. अविनाश शर्मा, का. अफसर अली और का. नवीन कुमार गोंड़ थाना रेवती जनपद बलिया शामिल रहे।



विज्ञापन