बलिया। जिले की बैरिया पुलिस ने बैरिया थाना अंतर्गत सिवान राय का टोला निवासी गोलू यादव के हत्या से संबंधित वांछित दो अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार शुक्रवार (27.06.2025) को मृतक के बड़े भाई द्वारा थाना बैरिया में प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे छोटे भाई गोलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव गांव सिवान राय का टोला जो रात्रि में तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल बैरिया थाने द्वारा 07 नामजद एवं 4-5 अज्ञात के विरूद्ध मु.अ.सं. 245/2025 धारा 103(2),109(1),191(3),3(5) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें लगा दी गई थीं।
इसी क्रम में आज शनिवार (28.06.2025) को थाना बैरिया पुलिस टीम के प्र.नि. राकेश कुमार सिंह व हमराहियों उ.नि. परमात्मा मिश्रा उ.नि. अवधेश कुमार, हे.का. अशोक भारद्वाज, हे.का. उमेश यादव, का. सोनू यादव प्रथम और का. अजीत यादव द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी में लगे हुए थे कि मुखबिर की सूचना पर दो वांछित अभियुक्तों अमन सिंह पुत्र पिंटू सिंह (उम्र 19 वर्ष) निवासी सिवान राय का टोला थाना बैरिया जनपद बलिया और पवन सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया को अठगावां बंधे पर हनुमानजी व शिवजी मन्दिर के पास से प्रातः लगभग 07.20 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।