बलिया में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बलिया। जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर ग्राम गायघाट डाक बंगले के पास अज्ञात वाहन ने स्पेलेंडर मोटरसाईकिल से जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया जहां दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि आज शनिवार (28.06.2025) को ग्राम गायघाट डाक बंगले के पास NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर दोपहर करीब 12.10 बजे मझौवां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्पेलेंडर मोटरसाईकिल से जा रहे 03 युवकों को टक्कर मार दी । तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया। जहां पर गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गायघाट थाना हल्दी बलिया और अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, दोनों शवों को पुलिस ने नियमानुसार कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। घायल रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। अन्य की जा रही विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन