सिकंदरपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर 7287 ली० शराब (अंग्रेजी व देशी ) का कराया विनष्टीकरण

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा वर्ष 2021, 2022, 2023,2024 में पंजीकृत आबकारी अभियोगों में बरामद अंग्रेजी व देशी शराब का माननीय न्यायालय के आदेश से किया विनष्टीकरण 

बलिया। शासन द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार व प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज रविवार (06.07.2025) को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार, एपीओ वीरपाल सिंह तथा थाना सिकंदरपुर के दो संभ्रांत व्यक्तियों एवं प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व हे.मु. राजाराम की उपस्थिति में थाना सिकंदरपुर पर वर्ष 2021,वर्ष 2022, वर्ष 2023, वर्ष 2024 के पंजीकृत कुल 308 आबकारी अभियोगों में बरामद शराब अंग्रेजी व देशी कुल मिलाकर 7287 ली० (देशी शराब- 7005 ली० और अंग्रेजी शराब 282 ली०) को थाना परिसर में पर्याप्त गहराई का गड्ढा खोदकर विनष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी । समस्त कार्यवाही की विडीयो फोटो ग्राफी भी की गयी ।
विनष्टीकरण के समय मौजूद अधिकारियों व संभ्रांत व्यक्तियों में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार,
एपीओ वीरपाल सिंह, प्र.नि. प्रवीण कुमार सिंह, हे.मु. राजा राम, राजू पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय निवासी दुगौली थाना सिकन्दरपुर बलिया और विनित कुमार पाण्डेय उर्फ बिट्टू पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी मिश्रौली थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया प्रमुख रहे। 

 
विज्ञापन