"एक पेड़ माँ के नाम", एसपी बलिया ने किया वृक्षारोपण

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ महाअभियान 2025 के तहत पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड बलिया में हुआ वृहद वृक्षारोपण
पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ महाअभियान 2025 के तहत पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड बलिया में किया गया वृहद वृक्षारोपण 

बलिया। पुलिस लाइस परेड ग्राउंड बलिया में आज रविवार (06.07.2024) को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने "वृक्षारोपण अभियान-2025" के अन्तर्गत पौधारोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है।  
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों और आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने और वृहद स्तर पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि वृक्ष मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं, जिससे तनाव कम होता है और स्वास्थ्य बेहतर होता है, पेड़ मिट्टी में नमी बनाए रखते हैं और जलधाराओं को पुनः भरते हैं, जिससे जल संरक्षण होता है, वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं और बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देते हैं, पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधकर कटाव को रोकती हैं और मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखती हैं। पर्यावरण की सुरक्षा और हरित वातावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण सिर्फ हमारे वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के द्वारा थाना पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सदर मो० उस्मान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया सुभाष चन्द्र यादव, आरटीसी प्रभारी सन्तोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।



विज्ञापन