बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में आज वृहस्पतिवार (03.07.2025) को प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व हमराहियों का. परमेश्वर गुप्ता, का. अजय मौर्या, उ.नि. कमलेश पाठक और हे.का. रितेश सिंह थाना बांसडीह में पंजीकृत मु.अ.सं. 156/25 धारा 85/103(1)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों संजय सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह पुत्र लाल बचन सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया (उम्र 37 वर्ष), कन्हैया सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया (उम्र 25 वर्ष) और विकास सिंह उर्फ बड़क सिंह पुत्र धनदेव सिंह उर्फ चेंगन सिंह (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह बलिया को सेरिया मोड़ थाना बांसडीह से पूर्वाह्न 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर UP60M5466 को बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध बांसडीह थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।