वाराणसी। 03 जुलाई, 2025। महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 01 जुलाई, 2025 को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाराणसी मंडल के दो कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर तकनीशियन/समाडि के पद पर कार्यरत अरविन्द कुमार ने 31 मार्च, 2025 को कार्य के दौरान गाड़ी संख्या-12334 के फ्रंट एस.एल.आर. के ब्रेक गियर पिन मीसिंग देखकर तत्काल सम्बन्धित को सूचित किया, ब्रेक शू तथा ब्रेक शू हैंगर के मध्य ब्रेक गियर पिन लगाया गया, जिससे सम्भावित दुर्घटना बचाई जा सकी।
नन्दगंज स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत संदीप कुमार शाह ने 29 अप्रैल, 2025 को समपार पर कार्य के समय ट्रेन के पास होने के दौरान इंजन से निकल रही चिंगारी को देखकर तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे थ्रू गाड़ी को लाल हैण्ड सिगनल दिखाकर रोका गया और जांच करने पर पाया गया कि लगभग 5 फीट का एक एंगल पुरस्कार प्राप्त करते संदीप कुमार शाह
इंजन के पिछले कैटल गार्ड में फंसा था, जिसे निकाल कर ट्रेन को रवाना किया गया। संदीप कुमार की सतर्कता एवं तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका।
इन रेलकर्मियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए इन्हें महा प्रबन्धक स्तर पर ‘‘मैन ऑफ द मंथ‘‘ संरक्षा पुरस्कार के लिये चुना गया।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।