बलिया। भीमपुरा पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में एक गो-तस्कर के पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
घटना के संबंध में एक वीडियो बयान जारी करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार (11.07.2025) को देर रात लगभग साढ़े दस बजे लोहटा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मोड़कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया जिनका थाना भीमपुरा पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो मोटर साइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र (करीब 40 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लगी है जबकि एक बदमाश सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश के ऊपर जिले के उभांव, भीमपुरा और सिकंदरपुर थाने में 10 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी मऊ और आजमगढ़ से करता है जिसे वे करबला सिवान बिहार पहुचाते हैं। घायल बदमाश तैयब खान जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, के कब्जे से एक तमंचा नाजायज .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। भीमपुरा पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।