बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थानांतर्गत एक गांव की छात्रा को अगवा कर चलती गाड़ी में छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी विपिन यादव को उभांव पुलिस ने धर दबोचा।
घटना 30 जून की है जब पीड़िता स्कूल से घर वापस लौट रही थी, विपिन यादव और उसके साथियों ने पीड़िता को बोलेरो में खींच कर बैठा लिया और 2 घंटे तक उसे परेशान किए, कपड़े फाड़ डाले, अश्लील वीडियो बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सोनाडीह भगेश्वरी स्थान पर गाड़ी से धकेल कर भाग गए।
पीड़िता द्वारा उभांव थाने में शिकायत के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं। आज उभांव पुलिस की तत्परता से उभांव थाने में पंजीकृत मुकदमे में वांछित मुख्य आरोपी विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी सोनाडीह मतऊ का पूरा थाना उभांव जनपद बलिया को उभांव पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक गजानन यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अजीत यादव, कांस्टेबल अरविंद चौबे और महिला कांस्टेबल प्रतिभा द्वारा हाहा नाला नई बस्ती टंगुनिया से पूर्वाह्न 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उभांव थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि दिनांक 30.06.2025 को थाना उभांव क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर पर 05 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध छेड़खानी व अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें मुख्य अभियुक्त जो पीड़िता के गांव का है व पीड़िता से पूर्व परिचित है, को आज (05.07.2025) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।