सात से ग्यारह जुलाई तक होगी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

बलिया। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की क्रिकेट, शूटिंग, कुश्ती, फुटबाल, हाकी (बालक) एवं वालीबाल (बालिका) की प्रतियोगिता का आयोजन सात से ग्यारह जुलाई, 2025 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। 
इसकी जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि 07 जुलाई 2025 से क्रिकेट, 08 जुलाई को शूटिंग, 09 जुलाई को कुश्ती, 10 जुलाई को फुटबाल, हाकी व वालीबाल 11 जुलाई 2025 को आयोजित होंगें। इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग (16 वर्ष) के स्कूल/क्लब के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि भाग लेने के लिए जनपद की इच्छुक टीमें जिला खेल कार्यालय, बलिया से सम्पर्क कर प्रविष्टि करा सकती हैं। खिलाड़ियों को आधार कार्ड साथ में अनिवार्य रूप से लाना होगा। इस नि:शुल्क प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय, बलिया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

विज्ञापन