बलिया। दया छपरा ग्राम पंचायत स्थित श्री हरखु ब्रह्म बाबा के स्थान पर आज "सार्थक सहयोग फाउंडेशन" द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। संस्था के निदेशक शशांक चतुर्वेदी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जो स्वास्थ्य केंद्रों से दूर होने के कारण इन सेवाओं से वंचित रह जाते हैं।
शिविर में मऊ के प्रसिद्ध जनरल सर्जन डॉ. पीयूष चौधरी और स्किन विशेषज्ञ डॉ. अर्पित तिवारी ने मरीजों को परामर्श और निःशुल्क दवाएं दीं। डॉक्टरों ने बरसात के मौसम में स्वच्छता बनाए रखने और जल जमाव को रोकने के महत्व पर जोर दिया, जिससे बीमारियों से बचा जा सके।
सार्थक सहयोग फाउंडेशन की इस पहल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम की व्यवस्था विवेक तिवारी द्वारा की गई, जिसमें खुशबू सिंह, सर्वेश, पंकज, आकाश यादव आदि ने सहयोग किया।