बलिया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब / मादक पदार्थो के बिक्री और निष्कर्षण के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया रहा है। इसी क्रम में मंगलवार (01/07/2025) को थाना मनियर पुलिस टीम के उ.नि. चंद्रहास राम हमराहियों हे.का. कमला यादव और बलका. अक्षय शुक्ला के साथ खजुरी मोड़ पर खड़े होकर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुख़बिर की सूचना पर छितौनी मोड़ तिराहा के पास से एक नफर अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र भीम राजभर सा० दुरौंधा थाना मनियर जनपद बलिया (उम्र 28 वर्ष) को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक पिपिया में देशी शराब तथा प्लास्टिक पन्नी से यूरिया, नौसादर, फिटकरी, नमक बरामद हुआ । देशी कच्ची शराब रखने के बारे में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से असमर्थ रहा । पकड़े गए व्यक्ति को यह कार्य धारा 60(1) ex act व धारा 274,275 BNS के अंतर्गत दंडनीय अपराध बताते हुए सायं करीब 22.13 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 144/2025 धारा 60(1) ExAct व 274,275 B.N.S पंजीकृत किया गया। उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।