बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, इलाज रसड़ा सीएचसी में चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह जो 13 जून 2025 को अपने साथियों सहित एक युवक धन्नू राजभर पुत्र बालचंद राजभर निवासी वार्ड नं०- 1, महावीर अखाड़ा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को नंगा कर मारने पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आने पर सरेंडर कर दिया था जो मऊ जेल में बंद था, माननीय न्यायालय द्वारा कस्टडी रिमांड पर मऊ जेल से पीसीआर से रसड़ा लाया गया जहां उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त असलहे को उसने नगहर चांदपुर डुमरिया मार्ग पर छुपा कर रखा है जिसे वह और उसके साथ ही जानते हैं, वह मौके पर पहुंचकर बरामद करवा सकता है। पुलिस प्रिंस को लेकर बृहस्पतिवार देर शाम लगभग 8:00 बजे उक्त स्थान पर पहुंची जहां सड़क से नीचे उतरकर पुलिया के नीचे गया अचानक वह तेजी से आगे बढ़ा और झाड़ियां में छुपा असलहा जो पहले से ही लोडेड था, उठाकर पुलिस टीम को ललकारते हुए फायर कर दिया मौके की परिस्थितियों को देखते संभालते हुए पुलिस के आत्मरक्षार्थ फायरिंग में प्रिंस घायल हो गया जिसे तुरंत सीएचसी रसड़ा लाया गया। मौके पर एक पिस्तौल, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त प्रिंस सिंह के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, वह रसड़ा थाने का बहुत बड़ा हिस्ट्री सीटर व क्षेत्र का साथी अपराधी है।