आज रविवार शाम की बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौटी

बेल्थरा रोड, बलिया । आज रविवार की शाम को हो रही रुक रुक कर तेज बारिश से किसानों की बांछे खिल गई हैं। 
यह बारिश खरीफ की फसल के लिए लाभदायक है। इससे किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है और वे खेती के कामकाज में जुट गए हैं। जिले में खरीफ की फसल में सबसे ज्यादा धान की पैदावार होती है और जून में धान की नर्सरी तैयार करने के बाद जुलाई में धान की रोपाई शुरू हो जाती है। नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ट्यूबवेल से ही धान की रोपाई की जा रही है। कहीं कहीं तो जल स्तर नीचे हो जाने से ट्यूबवेल तक पानी देना बंद कर दिए हैं। धान की रोपाई के लिए अन्य फसलों की तुलना में अधिक पानी की जरूरत होती है। जब खेतों में पानी भर जाता है तभी रोपाई होती है इस नजरिए से आज की यह बरसात काफी उपयोगी है। बरसात के साथ ही किसानों ने अपने खेतों में
धान की रोपाई के लिए कमर कस ली है। 
किसान पिछले दिनों उमस भरी गर्मी और सूखे से जूझ रहे थे, आज रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से खुश हैं क्योंकि यह बारिश धान की फसल के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। इसके विपरीत मक्का अभी तक जो खेतों में खड़ा है और हरी सब्जियों के लिए लिए यह बारिश नुकसानदायक है। जिन खेतों में धान की रोपाई हो गई है और जिन किसानों को धान की रोपाई करना है उनके लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है।
समाचार लिखे जाने तक लगातार बारिश जारी है।


विज्ञापन