बलिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में आज रविवार (13.07.2024) को थाना फेफना पुलिस टीम के उ.नि. मुकेश कुमार, का. राजन रजक और का. इंद्रजीत पाल के साथ माननीय न्यायालय जे.एम. द्वितीय बलिया द्वारा निर्गत N.B.W. वारंट मु. न. 713/04 धारा 148/323/324/325/452/504/506 भादवि थाना फेफना बलिया में वारंटी बासदेव चौहान पुत्र काशीनाथ चौहान निवासी मिड्ढा थाना फेफना जनपद बलिया और माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा निर्गत वारंट मु.नं. 497/05 धारा 193/196 भादवि थाना कोतवाली बलिया में वारंटी अभियुक्त प्रेम कुमार राम पुत्र सम्पति राम निवासी देवरिया कला थाना फेफना बलिया को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटियों के विरूद्ध थाना फेफना में विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।