बैरिया थाना क्षेत्र के गोनिया टोला निवासी युवराज सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, घटना के कारणों का पता नहीं, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी 

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गोनिया टोला निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। 
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि आज बुधवार (16.07.2025) को बैरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल बैरिया थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच कर घायल युवराज सिंह उर्फ यश सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी गोनिया टोला बैरिया को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर किया गया, जहां पर घायल यश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। अभी तक मजरूब और उनके परिजन के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनको किन परिस्थितियों में और कैसे गोली लगी है, प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा नियमानुसार जांच कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

विज्ञापन