बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना मनियर पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान में मनियर थाना पुलिस ने खोए हुए दो मोबाइल फोनों को बरामद कर मोबाइल स्वामी को वापस सौंपा।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार अलग अलग स्थानों पर खोये हुए मोबाइल जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था । इसी क्रम में आज बुधवार (16.07.2025) को थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाइल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाइल स्वामी को नियमानुसार सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. संजय कुमार यादव, क.आ. मनोज प्रजापति (CCTNS) और हे.का. अजीत सिंह (CCTNS) शामिल रहे।