बलिया जिले के तहसील बेल्थरा रोड में नायब तहसीलदारों के बैठने के लिए कोई ऑफिस नहीं

बलिया। आजाद अधिकार सेना के बलिया जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तहसील बेल्थरा रोड में कार्यरत नायब तहसीलदारों के बैठने के लिए एक निश्चित कार्यालय/स्थान की मांग की है।  
तहसील बेल्थरा रोड अंतर्गत शाहपुर टिटिहा निवासी सिंहासन चौहान ने अपने पत्र में एक घटना का संदर्भ देते हुए लिखा है कि 11 जुलाई 2025 को किसी कार्यवश नायब तहसीलदार अनिल यादव व दुर्गेश कुमार से मिलने गया था जब तहसील परिसर में उनके ऑफिस के बारे में पूछा तो पता चला कि इन लोगों को आज तक कोई ऑफिस ही नहीं अलाट हुआ, ये लोग कंप्यूटर रूम में बैठते हैं जहाँ पर IGRS सम्बन्धी डाटा की एंट्री संबंधी कार्य किया जाता है। मैं पहली मंजिल पर स्थित कम्प्यूटर रूम में गया जहां दोनों अधिकारी नायब तहसीलदार अनिल यादव व दुर्गेश कुमार बैठे मिले, यहां तक कि उनके लिए कोई मेज भी नहीं थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जिक्र किया है कि बहुत ही शर्म की बात है कि इन दो जिम्मेदार अधिकारीयों के लिए तहसील बेल्थरा रोड में सरकार द्वारा कोई ऑफिस ही नहीं दिया गया है और तो और ये दोनों अधिकारी किसी क्लर्क की तरह कम्प्यूटर रूम में बैठते हैं, न इनके लिए कोई टेबल है ना आलमारी है जहां ये अपने जरुरी ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स रख सकें। 
उन्होंने इसे बहुत ही शर्मनाक मानते हुए इन दोनों अधिकारियों के लिए अलग-अलग कार्यालय के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की है।

विज्ञापन