दिव्यांग छात्र/छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा, करें आवेदन

बलिया। समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय दुमदुमा राजन कुमार ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा, बलिया दिव्यांग छात्र/ छात्राओं (दृष्टि दिव्यांग, श्रवण बाधित एवं अस्थि दिव्यांग) का आवासीय एवं सामान्य छात्र/छात्राओं का अनावासीय विद्यालय है। जिसमें कक्षा- 6 से 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं (दिव्यांग एवं सामान्य) को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु दिव्यांग एवं सामान्य छात्र /छात्राओं के लिए आवेदन फार्म नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। इच्छुक छात्र/छात्रा/अभिभावक विद्यालय में प्रवेश हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के आवासीय छात्र/छात्राओं (दृष्टि दिव्यांग, श्रवण बाधित एवं अस्थि दिव्यांग) को नि:शुल्क छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदान किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबर पर रविंद्र कुमार, प्रवक्ता-7393898893, शारदा प्रसाद प्रजापति, स0अ0- 8423165967, अरविंद कुमार, कनिष्ठ सहायक-7800571082 पर संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन