बलिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के आदेश एवं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने तीन व चार जुलाई को पनीर, दूध व मिठाई के 06 नमूनें संग्रहित किये। सभी नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है। टीम ने रामपुर उदयभान गायत्री मन्दिर के सामने स्थित डेयरी फर्म से पनीर का एक, गाय का दूध का एक व पेड़ा के तीन नमूनें संग्रह किये। हनुमानगंज स्थित मिठाई दुकान से पनीर व पेडा के दो व श्रीरामपुर सवरूबांध स्थित गुप्ता सवीट्स हाउस से पनीर का एक नमूना संग्रह किया गया।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, पुरन्दर यादव, अखिलेश कुमार मौर्य, सतीश कुमार सिंह व धर्मराज शुक्ल थे।