बेल्थरा रोड, बलिया। दयाल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत आज बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। अभियान का नेतृत्व समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं से अपील की कि वे हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल सीयर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें नीम, तुलसी, अशोक, अर्जुन, गिलोय जैसे कई औषधीय पौधों को लगाया गया। इन स्थलों पर उपस्थित जनता, चिकित्सकों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।
राजेश सिंह दयाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "माँ केवल जन्म देने वाली नहीं, वह प्रकृति का स्वरूप भी है। यदि हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो वह न केवल हमारी भावनाओं का प्रतीक बनता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन भी देता है।"
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने के लिए भावनात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि यह जिम्मेदारी मात्र औपचारिकता न रहकर संवेदनशील कर्तव्य बने।
स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने नीम और अशोक के औषधीय महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, छात्र और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।