राजन कुमार बने सीयर ब्लाक के नए विकास खण्ड अधिकारी

बेल्थरा रोड, बलिया। जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश के आदेश के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने सीयर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी के रूप में सोमवार को अपना पद भार ग्रहण कर लिया। सीयर के खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा स्थानांतरण के बाद रसड़ा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी होंगे।
नवागत खंड विकास अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि शासन की जनोपयोगी नीतियों को लागू करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कार्य दिवस में कोई भी फरियादी अपनी समस्या के समाधान हेतु मुझसे मिलकर अपनी फरियाद सुना सकता है। मुझे उम्मीद है कि मेरे स्टाॅफ का भी सहयोग मुझे अपेक्षित रूप से मिलेगा और मैं जनता की समस्याओं के निराकरण समय से कर पाऊंगा।

विज्ञापन