बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से एक विडीयो बयान में बताया कि थाना रसड़ा जनपद बलिया में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि सोमवार (07.07.2025) को थाना रसड़ा अंतर्गत मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी जी महाराज द्वारा तहरीर दिया गया कि मठ पर दोपहर लगभग 2:00 बजे वर्तमान समय में नियुक्त नगर पालिका चेयरमैन द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों के साथ जिनकी संख्या लगभग 100 के करीब थी जो मठ के परिसर में आकर परम्परागत तरीके से लगायी जा रही रामलीला की कमेटी को लेकर महंत जी से अभद्र व्यवहार व धक्का मुक्की/विवाद का प्रयास किया गया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रसड़ा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । नगर पालिका अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा पीठ के विरुद्ध नगर में दुष्प्रचार की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा द्वारा रसड़ा पुलिस के साथ दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी । असामाजिक तत्वों द्वारा पीठ के विरुद्ध पूर्व के कुछ दिनों व वर्तमान समय में जो दुष्प्रचारित/अवांछनीय कृत किया गया है उसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा किया जायेगा व असामाजिक कृत करने वाले नामित/चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्द कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।