रेवती पुलिस द्वारा ताजिया जुलूस के दौरान मार- पीट/हत्या का प्रयास के मामले से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद
बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार थाना रेवती पुलिस टीम के उ०नि० अनिल कुमार सिंह व हमराह उ०नि० श्रीकृष्ण प्रजापति, का० बलिराम कुमार, चालक हे०का० राकेश यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 304/2025 धारा 109(1),115(2),352,351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों सनोज उर्फ साधू यादव पुत्र नंदजी यादव (उम्र 23 वर्ष) और विशाल यादव पुत्र स्व० उमेश यादव (उम्र 21 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम परसिया थाना रेवती बलिया को कोलनाला तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त सनोज यादव उर्फ साधू यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। रेवती थाने द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया।