बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 02 जून 2025 को आवेदक उजागर बिन्द पुत्र स्व० शिवदत्त बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर बलिया ने मनियर थाने पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आवेदक की बहन को सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात कही । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स०-122/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया पंजीकृत हुआ।
विवेचना के क्रम में आज मंगलवार (15.07.2025) को उ०नि० ओम नारायन पाठक हमराहियों हे०का० जितेन्द्र यादव व हे०का० अभिषेक सिंह के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्त की विवेचना हेतु मुड़ियारी में मौजूद थे कि मुख़बिर की सूचना पर मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया को बस स्टैण्ड मनियर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।